Untitled design 83

चंडीगढ़ दिनभर: 13 फरवरी को होने वाले किसान आंदोलन के मद्देनजर सोनीपत पुलिस ने दिल्ली जाने वाले वाहनों को अन्य मार्गों से डायवर्ट करने का फैसला लिया है। पानीपत-सोनीपत हलदाना बॉर्डर से आगे पट्टीकल्याणा के पास अगर मार्ग अवरूद्ध हुआ तो वाहन गांवों के रास्ते से निकाले जाएंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 13 फरवरी को दिल्ली कूच की घोषणा के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम कर लिए हैं। किसानों को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से होकर सोनीपत से दिल्ली व दिल्ली से पानीपत की तरफ आने जाने वाले मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद करने की स्थिति में पुलिस ने नया रूट डायवर्ट प्लान जारी कर दिया है।

-दिल्ली से मुरथल होते हुए गन्नौर चौक, गन्नौर के नमस्ते चौक से गांव गुमड़, कैलाना, खानपुर से गोहाना होते हुए पानीपत।
-दिल्ली से मुरथल बाईपास नेशनल हाईवे-352ए से सोनीपत गोहाना बाईपास, गांव बड़वासनी, गांव मोहाना से गोहाना होते पानीपत
पानीपत से दिल्ली की तरफ जाने के लिए : कुंडली-सिंघु बॉर्डर अवरुद्ध होने पर
-नेशनल हाईवे (एनएच)-44 से मुरथल बाईपास, सोनीपत गोहाना बाईपास, गांव बड़वासनी नहर मार्ग से, गांव महलाना, गांव रोहट, एनएच-344 पी, बवाना दिल्ली
-एनएच-44 से बीसवां मील चौक, गांव जठेड़ी, बारोटा चौकी, गांव बारोटा, सफियाबाद बॉर्डर दिल्ली
-एनएच-44 से बीसवां मील चौक, गांव जठेड़ी, बारोटा चौकी, गांव छतहेरा, नाहरी लामपुर बॉर्डर से होते हुए दिल्ली
-एनएच-44 से नाथूपुर मोड़, गांव सबौली, आईटीबीपी कैंप सबौली से नरेला दिल्ली
-एनएच-44 केएमपी से गांव पिपली टोल, गांव सैदपुर औचंदी बॉर्डर दिल्ली
-एनएच-44 केजीपी से गांव खेकड़ा, लोनी बॉर्डर से दिल्ली
-एनएच-44 पर थाना कुंडली के सामने से गांव सिंघु स्टेडियम, गांव जांटी, दहिसरा एमसीडी टोल से दिल्ली।

पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक ने 13 फरवरी को लोगों से दिल्ली से पंजाब व पंजाब से दिल्ली मार्ग पर आवश्यकता होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है। साथ ही किसी तरह की समस्या आने पर तुरंत डायल-112 पर मदद ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap