
पुलिस प्रोटेक्शन में एमपी किरण खेर सदन से बाहर गईं
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। नगर निगम की हाउस मीटिंग में आज हंगामा ही हंगामा हुआ। सारी मर्यादा टूटी, एमपी किरण खेर और आम आदमी पार्टी के पार्षद जसबीर सिंह लाडी में विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों में जमकर गाली गलौच हुआ। एक-दूसरे को गाली तक निकाली गई। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री के नाम को भी बीच में घसीटा गया, जोकि मेयर अनूप गुप्ता बर्दाश्त नहीं कर सके और मार्शल बुलाकर उन्होंने पहले सभी आप पार्षदों को जबरन सदन से बाहर निकाल दिया और बाद में उनको एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया।
आप के पार्षदों ने बाद में सदन के बाहर किरण खेर और मेयर के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की। इससे पहले पार्षद प्रेमलता और किरण खेर में भी आपस में काफी पर्सनल बहसबाजी हुई। जिसमें दोनों एक दूसरे को कहती दिखी कि ‘मैं तेरे से नहीं डरती’।