Bike Accident

चंडीगढ़ दिनभर। शनिवार देररात सेक्टर 39/40 की डिवाइडिंग रोड पर बाइक को पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार युवक गिर पड़े। दोनों को तुरंत पुलिस की पीसीआर द्वारा पीजीआई में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अयोध्या और अमित के रूप में हुई। सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है। पीजीआई में पोस्टमार्टम नहीं किया गया, जिसके बाद दोनों की शव को सेक्टर 16 अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
मृतक अयोध्या के चाचा हरकेश ने कहा कि जब गाड़ी ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी तो बाइक कुछ दूरी तक गाड़ी में ही फंसी रही इस दौरान गाड़ी का पीछे वाला बोनट का हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया जो सिल्वर कलर का है। आरोपी कार चालक को पकड़ा जा सकता है। हरकेश ने कहा कि जिस गाड़ी ने टक्कर मारी है उसे वहीं से गुजर रहे एक शख्स ने देखा था और उसने गाड़ी का नंबर भी नोट किया था, जो पुलिस को बताया होगा। अब पुलिस कह रही है कि चश्मदीद बयान नहीं दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *