अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर : सेक्टर-45 के एक मकान में डेढ़ साल की एक बच्ची पानी से भरी बाल्टी में डूब गई। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया और इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की। सेक्टर-45 निवासी विकास अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर रहता है। वह मकानों को पेंट करने का काम करता है। वहीं उसकी पत्नी घरों में खाना बनाने का काम करती है। सोमवार देर शाम उसकी 19 महीने की बेटी भावना घर पर ही खेल रही थी। इसी दौरान वह घर पर रखी पानी से भरी बाल्टी में गिर गई। किसी ने उसे देखा नहीं। काफी देर पानी में गिरी रहने के कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि जब परिजनों ने बच्ची को देखा तो उसे उपचार के लिए जीएमएसएच-16 में लाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम अस्पताल में पहुंची। मंगलवार को बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है।