
स्थानीय लोग जल्द मिलेंगे प्रशासक से, बीच सड़क पर झुंड बनाकर बैठे रहते हैं लावासि पशु, ट्रैफिक होता है प्रभावित
चंडीगढ़ दिनभर
मनीमाजरा व नजदीकी क्षेत्र किशनगढ़ में लावारिस पशुओं से स्थानीय लोग परेशान हैं। ये पशु झुंड में बीच सड़क पर ही बैठ जाते हैं जिससे यातायात भी प्रभावित होता है। कई बार तो इन्हीं की वजह से हादसे भी जाते हैं। कई बार तो घरों के बाहर, गलियों में घूमते नजर आते हैं ये पशु। इस समस्या के बारे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की कि उक्त समस्या से जल्द निजात दिलाई जाए। वहीं कुलदीप कौर, कृष्णा समेत कई लोग लावारिस पशुओं की वजह से घायल भी हो चुके हैं। मनीमाजरा के बाशिंदों ने कहा कहा कि हम लावारिस पशुओं का मुद्दा यूटी प्रशासक के समक्ष रखेंगे। मनीमाजरा-किशनगढ़ के लोगों ने चंडीगढ़ प्रशासन से अपील है कि इन लावारिस पशुओं से निजात दिलाई जायें। बच्चे अकेले स्कूल या घर से बाहर नहीं जा सकते। राजन मल्होत्रा, सतिन्द्र शर्मा, रंजू शर्मा व अन्य ने प्रशासन से अपील है कि नगर निगम के पास कैटर कैचर भी है लेकिन मनीमाजरा की तरफ किसी का ध्यान जाता ही नही।
वरना एक दो दिन में ही कैटल कैचर की ओर से लावारिस पशु पकड़ कर दूर-दराज भेज सकते हैं। गौरतलब है कि किशनगढ़ और मनीमाजरा के अलावा अन्य क्षेत्र में लावारिस पशु ज्यादा हैं। जो स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। लेकिन निगम की कैटल कैचर टीम को यहां की स्थिति नजर नहीं जाती। वहीं जगह-जगह कचरे में लावारिस पशु मुंह मारते हैं। लोगों का कहना है कि उक्त पशुआों को पकड़ा जाए। वहीं कई बार तो पार्कों में लावारिस पशु पहुंच जाते हैं और वहीं झुंड के रूप में बैठे रहते हैं। जिस वजह से यहां सैर करने वाले लोग भी डरते हैं कि कहीं पशु उन्हें घायल न कर दें।