
सिद्धू मूसेवाला मर्डर की प्लानिंग में शामिल गैंगस्टर सेठी ने मांगी गुनाहों की माफी
चंडीगढ़ दिनभर
पंचकूला अपराधी का अंत गोली से ही लिखा है। चाहे वो पुलिस की हो या फिर किसी दूसरे अपराधी की। ऐसे दर्जनों उदाहरण हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई की सरेआम हुई हत्या इसका जीता जागता सबूत है शायद इसी का असर है कि अब गैंगस्टर अपने गुनाहों की माफी मांगने लगे हैं और युवाओं को गन कल्चर से दूर रहने की भी हिदायत दे रहे हैं। ऐसा ही एक गैंगस्टर है नरेश सेठी जिसमें सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की प्लानिंग में लॉरेंस बिश्नोई का साथ दिया था। अब वह कान पकड़कर अपने गुनाहों की माफी मांग रहा है। तिहाड़ जेल में बंद ये गैंगस्टर युवाओं से अपील कर रहा है कि अपराध की दुनिया में कभी कदम न रखें।
यहां सिर्फ बर्बादी है। न खाना मिलता है न सोना। परिवार भी बर्बाद हो जाता है। इसकी एक्सक्लूसिव फुटेज चंडीगढ़ दिनभर के पास मौजूद हैं, जो जेल में बनाई गई हैं। एसटीएफ हरियाणा और एनआईए गैंगस्टर सेठी के आतंकियों से लिंक होने की भी जांच कर रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों इसके कई ठिकानों पर एनआईए ने दबिश दी थी। इससे पहले काला राणा की माफी मांगते हुए वीडियो सामने आई थी। हरियाणा पुलिस इन गैंगस्टरों के माफी मांगते हुए वीडियो एक प्लानिंग के तहत बना रही है ताकि वे युवाओं को दिखा सकें कि इन गैंगस्टरों की असलियत क्या है। युवा इनके बहकावे में या इनसे प्रभावित न हों।
सेठी पर दर्ज हैं 25 मामले
नरेश सेठी पर अलग-अलग जिलों में हत्या, डकैती और लूट के 25 मामले दर्ज हैं। उसपर मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ आर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) भी लग चुका है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत और विदेशों में बैठे आतंकवादियों, गैंगस्टरों और नशा तस्करों के बीच नेक्सस को खत्म करने के लिए कुछ दिन पहले हरियाणा में कई ठिकानों पर छापे मारे थे। इनमें कुछ सेठी के भी थे। वो कई सालों से तिहाड़ जेल में बैठकर ही अपना गैंग चला रहा है।