
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी सेक्टर-14 में यूटी चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन पंजाब यूनिवर्सिटी से 12 से 15 साल पुराने रख-रखाव के निकाले गए वर्करों के समर्थन में किया गया। फेडरेशन के प्रधान रणजीत मिश्रा ने बताया कि पीयू में पिछले 12 से 15 साल पुराने रखरखाव के वर्करों को ठेका बदलने पर आरआर बिल्डर नामक प्राइवेट एजेंसी ने नौकरी पर चढ़ाने की एवज में अवैध वसूली की मांग की एवं अवैध वसूली की मांग पूरी ना करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी।
इस पूरे मुद्दे को लेकर फेडरेशन द्वारा वाइस चांसलर पंजाब यूनिवर्सिटी को भी लिखित में शिकायत भेजी गई लेकिन वाइस चांसलर पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से इस पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया जिस कारण आज वर्करों ने फेडरेशन के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना वाइस चांसलर के दफ्तर के सामने शुरू किया और 20 मई को भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के चंडीगढ़ आगमन पर उनको इन वर्करों के साथ हो रहे अत्याचार का एक लिखित ज्ञापन इन वर्करों एवं फेडरेशन द्वारा सौंपा जाएगा।