
पंचकूला। चंडीगढ़ दिनभर
हरियाणा के पंचकूला में शुक्रवार सुबह एक अमरावती मॉल में मौजूद आसमा रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट में आग लग गई। घटना की सूचना के बाद दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं। रेस्टोरेंट में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। आग लगने के तुरंत बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। फायर ब्रिगेड की करीब 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। बता दें कि आग लगने के बाद रेस्टोरेंट से काले धुएं का गुबार दो से तीन किलोमीटर तक दिखता रहा।
मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक, रेस्टोरेंट में घटना के दौरान किसी के फंसे होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आग पर काबू पाए जाने के बाद ही इस संबंध में जांच पड़ताल के बाद कुछ कहा जा सकेगा।