
क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सतविंदर की अगुवाई वाली टीम ने की कार्रवाई
चंडीगढ़। शुक्रवार को किशनगढ़ स्थित होटल कैमरोन इन में युवती का कत्ल के मामले में फरार आरोपी को चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतविंदर की अगुवाई में टीम ने आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। बता दें कि शुक्रवार सुबह होटल के कमरा नंबर 203 में सफाईकर्मी महिला ने युवती के शव पड़े होने की सूचना पहले मैनेजर और पुलिस को दी थी।