चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : चंडीगढ़ के सेक्टर 35 पेट्रोल पंप के साथ लगते पार्क में देर रात एक युवती आग की चपेट में आने से जलने का मामला सामने आया हैं | इस बात की सुचना राहगीर द्वारा पुलिस विभाग को दी गई जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया | मौके पर पहुंची पुलिस एम्बुलेंस में युवती को सेक्टर 16 अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया | सेक्टर 16 सरकारी अस्पताल में युवती के 164 के बयान दर्ज किये गए और उसकी हालत को देखते हुए उसे पीजिआई रेफेर कर दिया गया जहां पर युवती जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं
आग लगने से घायल हुई युवती की सुचना मौके पर थाना पुलिस और कई अलाधिकारी भी पहुंचे जिसे देखते हुए मौके पर सीएफएसएल और फॉरेनसिक टीम को बुलाया गया और वहाँ से नमूने एकत्र किये गए | सेक्टर 16 सरकारी अस्पताल में युवती की हालत को गंभीर देखते हुए जब उससे इस हादसे के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की तो कुछ भी कहने से इंकार कर दिया |
बरहाल सेक्टर 36 थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं की आखिर युवती पर किसी ने जलनशील पदार्थ गिराकर आग लगायी या फिर युवती ने खुद ही अपने आप पर जलनशील पदार्थ गिराकर आग के हवाले किया हैं |