
मेडिकल में शराब की पुष्टि हुई तो करेंगे कार्रवाई : डीएसपी
चंडीगढ़ : इंदिरा कालोनी में बुधवार रात एक फंक्शन के दौरान हुई कहासुनी के दौरान पहुंची पुलिस की पीसीआर वैन में शराब की बोतल और प्लेट में चिकन मिला। इस मामले में पुलिस ने पीसीआर कर्मचारियों का मेडिकल करवा लिया है और डीएसपी ने स्पष्ट कहा है कि यदि कर्मचारियों की रिपोर्ट में शराब की पुष्टि हो जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।
इंदिरा कालोनी में रात को एक समारोह के दौरान कहा सुनी हो गई। इस दौरान पीसीआर यहां पहुंची तो टीम ने दो लोगों को पीसीआर में बैठा लिया। जैसे ही दोनों भीतर बैठे तो देखा कि डैशबोर्ड पर शराब की बोतल और चिकन रखा था। देखते ही देखते यहां काफी लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा देखकर यहां पर मामले को संभालने के लिए थाना पुलिस पहुंची। इस मामले में लोगों को पीछे हटाकर हीरा और गोपाल को हिरासत में ले लिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस अपने पीसीआर कर्मियों को बचाने में लगी है। वहीं डीएसपी पी अभिनंदर ने कहा कि पुलिस किसी को भी बचाने की कोशिश नहीं कर रही है। पीसीआर कर्मियों का मेडिकल करवाया गया है। मेडिकल में शराब की पुष्टि हो जाती है तो उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी।
लोगों ने जबरदस्ती रखी शराब
जिनको आईटी पार्क थाना पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा उन पर पुलिस आरोप लगा रही है कि उन्होने पुलिस की पीसीआर में जबरदस्ती शराब की बोतल और चिकन रखा है। लेकिन दूसरी और स्थानिय लोगों का कहना है कि पुलिस ने जिन दो लोग हीरा और गोपाल को हिरासत में लिया है उनसे जबरदस्ती कबूल करवाने पर लगी है कि उन्होने ही शराब व चिकन पुलिस की गाड़ी में रखा था।
वीडियो बनाया लोगों ने
इस मौके पर मौजूद लोगों ने एक वीडियो भी बना लिया है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा था कि ड्राईवर सीट के पास शराब की बोतल और सामने डेस्क बोर्ड पर चिकन की प्लेट पड़ी थी। इसके अलावा हिरासत में लिए गए लोग जब शराब की बोतल को उठाकर दिखा रहे थे तो पीसीआर में मौजूद पुलिस वाले के साथ हाथापाई और बहस होती दिखाई दे रही थी। इस वीडियो में पीसीआर में बैठे पुलिस वाले की आंखे भी लाल नजर आ रही थी। उसने शराब पी या नहीं इसका खुलासा तो मेड़ीकल रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
यह है सवाल
चंडीगढ़ पुलिस ड्रंकन ड्राइव का नाका लगाती है तो उसी दौरान एल्को सेंसर लगाकर चेक कर लेती हे कि किसी ने शराब पी है कि नहीं। यह मामला इतना बढ़ने के बावजूद पीसीआर कर्मयों का रात के समय चेकअप नहीं करवाया गया। जहां तक अस्पताल की बात है तो उसमें जांच की एक समय सीमा होती है वो समय सीमा वीरवार देर शाम तक पूरी हो चुकी है।