चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़। 10वां सालाना मेला पीर बाबा लख दाता के अवसर पर कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन रविवार को सेक्टर-38 में सेवादार कमला देवी द्वारा किया गया। इस मौके पर साई सुरिंदर शाह जी बाकरपुर वाले और हरियाणा सरकार के अफसर नरेश भवानी जी भी पहुंचे। उन्होंने संगत को अपने प्रवचनों से मोहित किया। इस प्रोग्राम में मशहूर सिंगर माशा अली और शहीर प्रिंस ने अपने सुरों से मौहोल को भक्तिमय कर दिया। प्रोग्राम के बाद अटूट भंडारा का आयोजन किया गया।