
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। सेक्टर-38 में घरों में चोरी वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग है जिसे जुवनाइल होम भेज दिया गया और अन्य दोनों की पहचान सेक्टर-49 के रहने वाले दिलीप और संदीप उर्फ मोदी के रूप में हुई। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लाख 10 हजार कैश, दो गोल्ड रिंग, एक गोल्ड पैडेंट चेन, एक कैरी बैग और चाबियां बरामद की है।
डीएसपी डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल विकास शेखंध ने बताया कि इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह की अगुवाई में टीम बनाई गई थी। मामले में पुलिस ने दिलीप को गिरफ्तार किया और उसे कोर्ट मे पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड के दौरान आरोपी ने अन्य दो साथियों के नाम बताए। फिर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी उन घरों को निशाना बनाते थे, जिनके घर के लोग विदेश गए हैं। वारदात के पहले आरोपी पहले रेकी करते थे।