kirron kher

एमपी स्टेज से बोलीं- जान तो मैं खुद ले लूंगी, वोट न देने वाले को मारो छित्तर, बाद में कहा यह मजाक

विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर वोट न देने वालों को छित्तर मारने चाहिए… वाले बयान पर बुरी तरह घिर चुकी हैं। शहर के लोगों में उनके प्रति गुस्सा है। हल्लोमाजरा में आम आदमी पार्टी ने किरण खेर के पुतले की पहले छित्तर परेड की गई, फिर उसे फूंक दिया। वहीं, कांग्रेस ने उनके नाम की छित्तर परेड की। लोगों ने उनके बयान पर विरोध जताया और कहा कि जब वे बतौर सांसद स्टेज पर बैठती हैं, तो उन्हें अपनी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। हर जगह रंगमंच नहीं होता, जो कभी भी कुछ भी अनाप-शनाप बोलती रहें।
आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि खेर शहरवासियों से मांफी मांगें, नहीं तो भाजपा का पुरजोर विरोध किया जाएगा और प्रदर्शन जारी रहेगा। छाबड़ा ने जनता से अपील की कि अब अगर भाजपा वाले वोट मांगने आएं तो उन्हें छित्तर ही दिखाएं।
कांग्रेस प्रधान हरमोहिंदर सिंह लक्की ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ जूते-चप्पल उतारकर खेर के खिलाफ प्रदर्शन किया। हरमोहिंदर सिंंह लक्की ने कहा कि जब तक किरण खेर माफी नहीं मांगती, तब तक शहर की जनता किरण खेर जाए उसे छित्तर ही दिखाए और विरोध करे। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने जनता के लिए ऐसी शब्दावली का इस्तेमाल किया है। वो कहीं भी कुछ भी बोल देती हैं। मर्यादा का ध्यान ही नहीं रखती। उन्होंने कहा कि खेर वोटर्स और आम जनता को कुछ नहीें समझती। वोट मांगने के लिए हाथ जोड़ती है और फिर छित्तर मारने को कहती है।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बयान की अलोचना की शहरभर में कई जगह निकाला जुलूस विरोध प्रदर्शन

डॉ. तरूण प्रसाद 2023 03 17T104001.694 1
चंडीगढ़। हल्लोमाजरा चौक पर सांसद किरण खेर का पुतला फूंकते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता।

किरण खेर बुधवार को रामदरबार कॉलोनी में बने क युनिटी सेंटर के उद्घाटन समारोह में पहुंचीं थी। उन्होंने किसी बात पर कहा कि हल्लो माजरा में मैंने काम बहुत किए है। एमपी लेड फंड से एक करोड़ रुपए देकर दीप कॉ प्लेक्स की सड़क बनवाई, पानी भर जाता था, उस समस्या का भी समाधान करवाया। उसके बावजूद भी अगर दीप कॉ प्लेक्स का एक भी बन्दा मुझे वोट न डाले, तो बड़ी लानत की बात है, जाकर छित्तर (जूते) फेरने चाहिए। वे यहीं नहीं रुकीं। फिर बोलीं-मैं तु हारे काम क रवा दूंगी, तो इसके बदले में तुम मुझे क्या दोगे। मैं ऐसे मानने वाली नहीं। लोगों ने सोचा वोट मांगेंगी सांसद,लेकिन उन्होंने वोट नहीं मांगा। एक ने कहा हम जान दे देंगे आपके लिए। इस पर खेर ने कहा कि जान नहीं चाहिए,वह तो मैं खुद ही निकाल लूंगी। इतना सुनते ही वहां मौजूद लोगों ने किरण खेर के इस बयान की आलोचना की। फिर खेर बोलीं कि मैं तो मजाक कर रही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap