LOK SABHA ELECTION 24

भरत अग्रवाल , चंडीगढ़ दिनभर।
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चंडीगढ़ पुलिस ने चैंकिग बढ़ा दी हैं। वाहन चेकिंग के दौरान सेक्टर 36 स्थित थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से कुल 35 लाख 21 हजार 71 रुपये कैश बरामद किया है। ये पैसे किसके हैं, कहां से लाया जा रहा था और कहां भेजा जा रहा था? पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।
संसदीय चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस स्टेशन सेक्टर 36 ने पुलिस पार्टी के साथ सेक्टर 35/36 स्मॉल चौक के पास खुशबू गार्डन सेक्टर 36 की ओर नाका लगाया था। नाका पर एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया। जब ड्राइवर राज कुमार और यात्री देस राज निवासी करनाल हरियाणा की तलाशी ली गई तो 35 लाख 21 हजार 71 रुपये नकद मिले । बरामद किए गए कैश में 12 लाख 8 हजार रुपये जिसमें 04 नोट 2000/- रुपये , यूएसडी-15000, एएसडी-6000, पाउंड-7000 शामिल हैं। पुलिस के पूछने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही आदर्श आचार संहिता के दौरान उक्त नकदी अपने साथ ले जाने का कोई दस्तावेज या अनुमति दे सके । संबधित पुलिस ने इस नकदी की सुचना आयकर विभाग और चुनाव आयोग को दे दी गई है। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।

चुनाव के दौरान मतदाताओं के प्रलोभन के लिए नकदी, उपहार वस्तुएं, मदिरा या मुफ्त भोजन का वितरण, अथवा मतदाताओं को डराने के लिए धन-बल का इस्तेमाल किया जा रहा है तो ये आईपीसी की धारा 171 ख और 172ग के अंतर्गत अपराध है। इसके अलावा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123 के अंतर्गत भी इन गतिविधियों को भ्रष्ट आचरण माना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap