INCOME TAX

चंडीगढ़ दिनभर
इनकम टैक्स रिर्टन भरने वालों को अब हर जानकारी एआईएस मोबाइल एप्प पर मिलेगी, जिसका नाम एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट एआईएस है। इस एप्प की मदद से नौकेरीपेशा लोग सालभर के अपने लेखा-जोखा हासिल कर सकते हैं।
हाल ही में इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट ने घोषणा की थी कि करदाता ई-फाइलिंग पोर्टल के मोबाइल एप्प पर सालभर के अपने लेखा-जोखा या वार्षिक सूचना विवरण हासिल कर सकते हैं।
फॉर्म 26एएस में डिडेक्टेड टैक्स, रिफंड पर ब्याज और हाई वैल्यू ट्रांजैक्शन के बारे में पता चलता था। इस एप्प इससे एक कदम आगे है। आपके सारे सेविंग बैंक अकाउंट का ब्याज, इनकम टैक्स रिफंड का ब्याज, यूचुअल फंड खरीदने या रीडिम से जुड़ी कमाई, डीमैट अकाउंट की जानकारी के जरिए शेयर्स की खरीद-बिक्री आदि का पता चलेगा। वहीं 26एएस को आप अलग से ट्रैस की वेबसाइट से डाउनलोड करते थे, लेकिन एआईएस मोबाइल एप्प पर इनकम टैक्स रिटर्न के नए पोर्टल पर मिलेगा। एप्प में एक वित्त वर्ष के सारे वित्तीय लेन-देन का लेखा-जोखा होगा। अभी तक ये जानकारी फॉर्म 26 एएस में मिलती थी लेकिन एआईएस फॉर्म 26 एएस का एक्सटेंशन है।
इस मोबाइल एप्प में इनकम टैक्स रिर्टन भरने वालों के बारे में आयकर विभाग के पास उपलब्ध जानकारी को आप तक पहुचाने का काम करती है। एआईएस मोबाइल एप्प में ब्याज, लाभांश, प्रतिभूति लेनदेन, यूचुअल फंड लेनदेन और विदेशी रेमिटेंस से संबंधित जानकारी प्रदान करता है यानी एआईएस एक व्यापक विवरण है, जिसमें एक वित्तीय वर्ष में आपके द्वारा किए गए सभी वित्तीय लेनदेन का विवरण होता है, यानी इसमें वह जानकारी होती है जो आयकर अधिनियम, 1961 के तहत निर्दिष्ट होती है। एआईएस मोबाइल एप्प में विभिन्न स्रोतों से अर्जित आय जैसे- वेतन, लाभांश, बचत खाते से ब्याज, रिकरिंग डिपॉजिट, शेयरों की खरीद-बिक्री, बॉन्ड, यूचुअल फंड आदि से संबंधित जानकारी होती है ।
इसके अलावा स्टेटमेंट में टीडीएस, टीसीएस और टैक्स डिमांड या रिफंड से संबंधित जानकारी भी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap