
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। खिलाडिय़ों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ सेक्टर 47 कम्युनिटी सेंटर चंडीगढ़ से विशाल जनसमूह कैंडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व बुजुर्ग हिस्सा लिया। जसबीर सिंह लाड़ी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जंतर-मंतर से पहलवानों की तरफ से पूरे देश में कैंडल मार्च का आहवन किया गया था। खिलाडिय़ों के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला गया। आखिरकार छेड़छाड़ और पॉस्को का आरोपी बृजभूषण सिंह के पास ऐसा क्या राज छिपा, जो सरकार इस व्यभिचारी को बचाने के लिए ओलंपिक पदक विजेता को भी जंतर-मंतर पर पुलिस के हाथों पिटवाया गया और पूरे देश की जनता सरकार से जानना चाहती है जब कोर्ट ने केस दर्ज कर दिया है तो आखिर सरकार से कब इंसाफ मिलेगा।
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि आखिर कियु खिलाडिय़ों की सुनवाई नहीं हो रही है और उन्हें न्याय नहीं मिल सकता जबकि भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने भी धरना सथल पर जाकर खिलाडिय़ों से मुलाकात की थी औऱ उन्होंने भी आश्वासन देकर कहा था कि में आपके साथ हूं सरकार से बात करूंगी। इसके बावजूद भी आज तक खिलाड़ी संघर्ष को मजबूर है। कैंडल मार्च प्रदर्शन में विभिन इलाकों से लोग पहलवानों के समर्थन में शामिल हुए।