
अमृतसर ब्लास्ट पर पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा, अमरीक सिंह ने असेंबल की थी IED, बरामद हुआ 1.1 किलो विस्फोटक
डीजीपी ने बताया कि आजादवीर सिंह और अमरीक सिंह ने IED असेंबल की थी. आजादवीर के पास से 1.1 किलो विस्फोटक भी बरामद हुआ है. जबकि अमरीक सिंह की पत्नी से पूछताछ की जा रही है.
पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हुए ब्लास्ट मामले की गुत्थी को पंजाब पुलिस ने सुलझा लिया है. डीजीपी गौरव यादव ने गुरुवार सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी पंजाब के ही रहने वाले हैं.
इनकी पहचान आजादवीर सिंह, अमरीक सिंह, साहिब सिंह, हरजीत सिंह और धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है. डीजीपी ने बताया कि आजादवीर सिंह और अमरीक सिंह ने IED असेंबल की थी. आजादवीर के पास से हमें 1.1 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है. जबकि अमरीक सिंह की पत्नी से पूछताछ की जा रही है.