rajkumar anand

किस मामले में हुई ईडी की रेड

चंडीगढ़ दिनभर :
केजरीवाल सरकार के मंत्रियों एक के बाद एक ईडी की छापेमारी रुकने का नाम नहीं ले रही.
2 नवंबर यानी आज मंत्री राज कुमार आनंद के यहां ईडी ने छापेमारी की.

प्रवर्तन निदेशालय ने 2 नवंबर को आम आदमी पार्टी के नेता राज कुमार आनंद के ठिकानों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी ऐसे वक्त में हुई है, जब आज 2 नवंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति घोटाले के बारे में ईडी के समक्ष पेश होना है. बता दें इस बहुचर्चित दिल्ली शराब नीति घोटाले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
ख़बरों के मुताबिक़ दिल्ली सरकार के मंत्री के यहां छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले के अंतर्गत हो रही कार्रवाई का एक हिस्सा है. सिविल लाइंस इलाके में स्थित मंत्री से जुड़े परिसरों और कुछ अन्य जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. ईडी अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ की एक टीम भी उनके साथ मौजूद है.

राज कुमार आनंद दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं जो दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार जीत कर विधानसभा पहुंचे. फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में उनको पहली बार पटेल नगर से जीत मिली थी.

अरविंद केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में राज कुमार आनंद कई प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इसमें सामाजिक कल्याण और एससी/एसटी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) कल्याण मंत्री का पद शामिल है. इसके अलावा वह गुरुद्वारा चुनाव, और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार भी इनके पास ही हैं.

इनकी की लिंक्डिन प्रोफाइल के मुताबिक, 57 वर्षीय राज कुमार ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के लिए अलीगढ़ की एक ताला फैक्ट्री में बाल मजदूर के रूप में काम किया. और काफी संघर्ष करके इन्होने एमए की पढ़ाई पूरी की.

राजनीति में आने से पहले वह एक सफल बिजनेसमैन थे. इसके अलावा ये सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय है बतौर सामाजिक कार्यकर्ता इन्होने ‘आनंदपथ फाउंडेशन’ की स्थापना की, जिसका प्रमुख उद्देश्य गरीब वर्ग के लोगो की सहायता करना है. 2011 में राज कुमार आनंद अन्ना हजार के नेतृत्व वाले भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का हिस्सा बन गए. इस अभियान में अरविंद केजरीवाल एक प्रमुख नेता थे. केजरीवाल से मुलाकात के बाद आगे चलकर जब आम आदमी पार्टी की स्थापना हुई, तो वह उसमें शामिल हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap