
पंचकूला। ब्रिलिएंस वर्ल्ड स्कूल, पंचकूला में आज ‘ईट राइट’ वर्कशॉप आयोजित की गई। खाने-पीने की सही आदतों के लिए जागरूकता कार्यशाला में छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सही पोषण की आवश्यकता, साफ-सफाई और भोजन की बर्बादी से संबंधित गतिविधियों में भाग लिया। निरंजना चटर्जी, प्रिंसीपल, ब्रिलिएंस वर्ल्ड स्कूल, पंचकूला ने कहा, “कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों में खाने-पीने की सही आदतों का विकास करना, उन्हें अनुशासित बनाना और भोजन से संबंधित सभी बातों से अवगत कराना था। भोजन का संबंध बच्चों की शिक्षा, खेलकूद और सभी क्षेत्रों में ऊर्जा के स्तर व प्रदर्शन से होता है। उन्होंने कहा, “कार्यशाला व गतिविधियों से पहले टीचर्स को भोजन व पोषण संबंधी प्रशिक्षण दिलाया गया था।”