Untitled design 6

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश ने स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत इनोवेटिव आइडिया को एक प्लेटफॉर्म दिया, उन्हें फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया… इससे आज पूरा देश गर्व से कह सकता है कि हमारा स्टार्ट अप इकोसिस्टम सिर्फ बड़े मेट्रो शहर तक सीमित नहीं है… भारत की स्टार्ट अप क्रांति का नेतृत्व देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे हैं…

स्टार्टअप महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हर क्षेत्र में नौजवान आइडिया लेकर आते हैं… कम से कम रिक्वायरमेंट के साथ वे काम करते हैं और इसी ने इसकी ताकत बढ़ाई है… और यही सपने हैं, यही शक्ति है… इसलिए लोग कहते हैं, मैं इसे नष्ट करूंगा…”

स्टार्टअप महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अब हम AI तकनीक से जुड़े एक नए युग में हैं… मैं AI की काफी मदद लेता हूं, जब चुनावी अभियान में भाषा की बाधा आती है तो मैं AI का सहारा लेकर हर भाषा में लोगों तक अपनी बात पहुंचाता हूं…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap