
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़। अगर आप शहर की सड़कों पर बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) की गाड़ी लेकर चले गए तो समझो चालान पक्का है। किसी न किसी चौक पर तो रगड़े जाओगे। चालान भी 5000 रुपए का है। वो भी पहली बार। अगर दोबारा पकड़े गए तो चालान बढ़कर 10,000 का हो जाएगा। लेकिन शहर की सांसद सांसद किरण खेर को इसकी परवाह ही नहीं है। क्योंकि उनकी तो बिना एचएसआरपी की गाड़ी की सिक्योरिटी ही पुलिस करती है। उनकी मर्सिडीज गाड़ी जिसका नंबर एमएच 02 डीजी 2007 है, बिना एचएसआरपी के शहर में धड़ल्ले से घूमती है। लेकिन हि मत है किसी पुलिसवाले की जो उनका चालान काट सके। क्या किसी पुलिसवाले की नजर नहीं पड़ती उनकी गाड़ी पर।