
चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ एचएसजे डेंटल कॉलेज के रोट्रेक्ट क्लब और यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन की ओर से ‘पीयू मेट गाला’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मेहमान हरियाणा सरकार के एससी सेल के चेयरमैन पवन खरखोदा ने शिरकत की। कार्यक्रम केल्विननेट (बीपीएल) फिट इंडिया, चंडीगढ़ दिनभर समाचार पत्र और पंजाब यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल डिटिजल पार्टनर ‘पीयू पल्स’ की ओर से करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान रेड कारपेट, डीजे नाइट, कई प्रकार के स्टॉल्स लगाए गए हैं। इस मौके पर डांस प्रतियोगिताएं करवाई गई हैं।

