डॉ. तरूण प्रसाद 2023 04 28T110900.303

चंडीगढ़ दिनभर

फरीदाबाद। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (कनेक्टर एनएच-148 एनए) का निर्माण कार्य सेक्टर-65 से केएमपी एक्सप्रेसवे तक अगले माह पूरा हो जाएगा। यहां सेक्टर-65 से लेकर केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ-साथ राजस्थान के कोटा शहर आना- जाना भी आसान हो जाएगा। एनएचएआई प्रबंधन इस एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को दिन-रात पूरा करने में जुटा हुआ है। कैल गांव के मोड़ पर दिल्ली-आगरा हाईवे के ऊपर से गुजर रहे कैल गांव फ्लाईओवर के दोनों हिस्सों को आपस में जोड़ दिया गया है। मंगलवार को यहां पर मजदूर निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। फ्लाईओवर के ऊपर तेजी से काम चल रहा था। इससे आगे फ्लाईओवर के उतार-चढ़ाव का निर्माण कार्य चल रहा था। यहां अर्थमूवर मशीन, रोडरोलर चलते हुए दिखाई दे रहे थे। इससे आगे मलेरना रेलवे ओवरब्रिज के बराबर में एक्सप्रेसवे की सर्विस सड़क के लिए रेलवे पुल के दोनों ओर पुल बनाने का काम चल रहा था। यहां रेलवे लाइन के ऊपर काफी हद तक छत डालने का काम पूरा हो चुका है।

इसके दोनों ओर मिट्टी डाली जा रही थी। पुल तक सर्विस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सर्विस सड़क पर यहां ग्रिल भी लगाई जा चुकी है। जिस तेजी से यहां निर्माण कार्य चल रहा था। उससे लग रहा है कि अगले माह तक रेलवे पुल का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा। 14 मई तक सेक्टर-65 से केएमपी एक्सप्रेसवे तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को पूरा करने की मियाद तय की हुई है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, अगले माह से सेक्टर-65 से लेकर पलवल के मंडकौला और नूंह के खलीलपुर गांव में बनाए जा इंटरचेंज तक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। खलीलपुर, मंडकौला गांव में बनने वाले इंटरचेंज से केएमपी एक्सप्रेसवे, सोहना के अलीपुर से आ रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली डीएनडी फ्लाईओवर से फरीदाबाद होते हुए जा रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 59 किलोमीटर लंबे कनेक्टर आपस में जुड़ जाएंगे।

एनएचएआई ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सूचनात्मक बोर्ड लगाने शुरू कर दिए हैं। सेक्टर-65 के सामने अलवर, फिरोजपुर झिरका और मानेसर तक के गंतव्य के बारे में सूचनात्मक बोर्ड लगा दिया गया है। मलेरना पुल से आगे कैल गांव जाने की ओर कोटा जाने का बोर्ड लगाया गया है। यहां से मानेसर जाना भी आसान होगा। मानेसर में नौकरी करने वालों के लिए भी राह आसान हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन कर चुके हैं। इसकी लंबाई 246 किलोमीटर है। दिल्ली से मुंबई के बीच 1385 किलोमीटर लंबाई है। अभी बाकी खंड़ों पर काम चल रहा है। सन 2024 के जनवरी माह तक दिल्ली डीएनडी फ्लाईओवर तक एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap