सांसद बृजेंद्र सिंह
  • गांव में जलापूर्ति के लिए बूस्टिंग स्टेशन तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण की मिल चुकी है मंजूरी

हिसार/नारनौंद। हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि गांव बास की चारों ग्राम पंचायतों को सांसद निधि से एक-एक पानी का टैंकर उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि लोगों को पानी की कोई कमी नहीं रहे। यह बात सांसद बृजेंद्र सिंह ने गांव बास में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस गांव में गंदे पानी की निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। इस विकास परियोजना के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है। पर्याप्त जलापूर्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा एक बूस्टिंग स्टेशन बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इन सभी विकास परियोजनाओं पर जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। सांसद ने कहा कि गांव बास के चारों पंचायतों को एक-एक पानी का टैंकर भी उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले किसी भी घर में पानी की कोई कमी न रहे। पानी के टैंकर आगामी एक-दो माह में ग्राम पंचायतों को वितरित किए जाएंगे।

सांसद ने कहा कि जल्द ही पोंड अथॉरिटी ऑफ हरियाणा के अधिकारियों से बातचीत कर गांव के दो-तीन तालाबों का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। तालाबों के जीर्णोद्धार होने के बाद पशुओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। ग्रामीणों द्वारा गांव के विकास को लेकर सांसद के सम्मुख कई मांगे रखी। इस पर सांसद ने कहा कि सभी कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाए जाने के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर नारनौंद एसडीएम विकास यादव, दीपक मोर, राजेश खरब, सतपाल मोर, सतीश शर्मा, अमन खरब, सुधीर पांचाल, सुमित मोर, अजमेर मोर, बलवान प्रधान, मास्टर प्रकाश सहित गांव के नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap