देश के 45 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने का काम किया

चंडीगढ़ दिनभर

अम्बाला। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को किंगफिशर पर्यटन स्थल अम्बाला शहर में डाक विभाग अम्बाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 218 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने का काम किया। यह नियुक्ति पत्र केन्द्र सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों के तहत भरे गये हैं। इस मौके पर देश के 45 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने का काम किया गया है। कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की उन्हें शुभकामनाएं भी दी। किंगफिशर पर्यटन स्थल अम्बाला शहर में कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीपशिखा प्रज्वलित करके किया गया।

इस मौके पर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने उपस्थित सभी नियुक्ति पाने वाले युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी देश में साख है कि मोदी सरकार जो कहती है वो करती है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष 10 रोजगार देने का संकल्प लिया है। जिसके तहत आज 45 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने का काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों में जो पद खाली पड़े थे उन्हें आज भरते हुए सम्बन्धित को नियुक्ति पत्र सौंपे गये हैं जिनमें टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क, लोअर डिवीजन क्लर्क, सीनियर डिवीजन क्लर्क, नर्सिंग ऑफिसर, टैक्सी विभाग के तहत पैरामिल्ट्री फोर्स के तहत हैड कांस्टबेल से सहायक के पद व अन्य शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए कार्य किए जा रहे हैं और इसके साकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जुलाई 2015 में नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल का शुभारम्भ किया था और इस पोर्टल के माध्यम से एक करोड से ज्यादा आवेदकों ने तथा 10 लाख से अधिक नियुक्ति को रजिस्टर करने का काम किया गया है। यह पोर्टल युसल फ्रैंडली पोर्टल की तरह बनाया गया है ताकि देश के स्किल युवाओं व अन्य युवाओं को स्किल की जानकारी उपलब्ध करवाते हुए उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने का काम किया जा सके। एनसीसी पोर्टल के माध्यम से रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है और 400 माडल कैरियर सर्विस सैंटर भी चलाये जा रहे हैं। एनसीसी पोर्टल नेशनल कोरियर सर्विस सैंटर के तहत जल्द ही पार्ट – 2 लॉंच किया जायेगा ताकि जिस भी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध है उन्हें तलाशने का काम किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap