
चंडीगढ़ दिनभर
लाडवा सरकार द्वारा 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद की घोषणा की गई थी लेकिन खराब मौसम के कारण 6 अप्रैल से सरकारी खरीद शुरू हो गई थी। जो केवल मात्र दिखावा साबित हुई थी। जो अब गेहूं में लस्टर लॉस पर सरकारी नियमों में राहत दिए जाने से पुन: गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। लेकिन लिफ्टिंग नहीं हो पा रही है। मार्केट कमेटी के सचिव संत कुमार सैनी ने बातचीत में बताया कि गेहूं खरीद के शुरुआत में मौसम की खराबी के कारण गेहूं में भारी नमी होने के कारण खरीद नहीं हो सकी थी। परंतु जैसे ही मौसम साफ हुआ तो 6 अप्रैल से अनाज मंडी में खरीद शुरू हो गई थी परंतु मंडी में एकदम ज्यादा गेहूं आ आने से गेहूं के ढेर लग गए। जिसमें गेहूं में काला दाना जिसे लस्टर लॉस भी कहते हैं, के कारण सरकारी एजेंसियों ने गेहूं खरीद करने से मना कर दिया।
आढ़तियों व किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि आढ़तियों व किसानों की मांग पर लस्टर लॉस के नियमों में ढील दिए जाने के कारण अब पुन: गेहूं की सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और फूड सप्लाई ने खरीद शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मंडी में अभी तक लगभग सवा लाख किवंटल गेहूं की आवक हो चुकी है और 32000 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से लिफ्टिंग का कार्य नहीं हो पा रहा है। जो शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह गेहूं को अच्छी प्रकार से सुखाकर व साफ करके लाए ताकि उन्हें उनकी फसल का उचित दाम मिल सके।