डॉ. तरूण प्रसाद 2023 06 14T120135.406

चंडीगढ़ दिनभर

लुधियाना। पंजाब के औद्योगिक शहर लुधियाना में हुई लूट की बड़ी वारदात की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा लुधियाना पुलिस की एक बड़ी सफलता है. कैश वैन डकैती मामले को 60 घंटे से भी कम समय में सुलझा लिया गया है. डकैती की योजना में शामिल 10 आरोपियों में से 5 की गिरफ्तारी कर ली गई है. इनसे पूछताछ जारी है. पंजाब पुलिस सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

आपको बता दें कि 9 जून शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. लुधियाना के राजगुरू नगर में हुई इस घटना में 8 से 10 लुटेरे शामिल थे. इन लुटेरो ने एटीएम में कैश जमा करवाने वाली एजेंसी सीएमएस के कार्यालय में 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की डकैती को अंजाम दिया था. ये लुटेरे सीएमएस कार्यालय परिसर में खड़ी कैश वन लेकर फरार हो गए थे. कैश वैन को बाद में मुल्लापुर दाखा से बरामद कर लिया गया था. लेकिन कैश वैन में उस समय कोई कैश नहीं था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap