डॉ. तरूण प्रसाद 2

चंडीगढ़ दिनभर

यमुनानगर। अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार अरुण कुमार गुप्ता ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसाती पानी के कारण किसी भी व्यक्ति को मूलभूत सुविधा की कमी न आए और न ही कोई जान-माल की हानि हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि इस स्थिति से निपटने के लिए यदि किसी भी विभाग को कोई भी जरूरत है तो उसकी तुरंत जानकारी दें। अतिरिक्त मुख्य सचिव बुधवार को जिला सचिवालय के सभागार में बाढ़ बचाव को लेकर जिले में किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा सबसे पहला फर्ज है कि हम इस संकट की घड़ी में एकजुट होकर काम करें और इस बरसाती पानी से जिले में सभी लोगों को मूलभूत सुविधा मिले और कोई भी जान-माल की हानि न हो।

उन्होंने सिंचाई, खाद्य आपूर्ति विभाग और संबंधित एसडीएम से उनके क्षेत्र में बाढ़ बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आगामी प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिस गांवों में पानी खड़ा है, उस गांव से प्राथमिकता के आधार पर पानी निकालने का प्रबंध करें। लोगों को सभी जरूरत की सुविधाएं मुहैया करवाए तथा यह भी सुनिश्चित करें कि पशुओं को भी समय पर चारा मिले। उपायुक्त राहुल हुड्डा ने समीक्षा बैठक में बताया कि जिले में बरसाती पानी का अधिकतर भराव खेतों में है। अभी धान रोपाई का कार्य चल रहा था, इससे नुकसान की कम संभावना का आंकलन किया जा रहा है। कुछ गांवों में पानी का भराव है। यह सभी गांव का स्तर नीचा है इसलिए वहां अक्सर पानी भर जाता है।

इसके लिए सभी प्रबंध पूरे किए गए है। सिंचाई विभाग द्वारा पम्प सैट लगा कर पानी की निकासी करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जगाधरी तहसील के लापरा, टापू कमालपुर में पानी भरा है और स्थिति सामान्य है। इन गांवों में जिला प्रशासन द्वारा जरूरत के सभी प्रबंध पूरे कर दिए गए है। जिले के सभी अधिकारी अपने काम के लिए सचेत है, वह 24 घण्टे स्थिति पर नजऱ बनाए हुए है। सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता रवि शंकर मित्तल ने जिले में बाढ़ बचाव के प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और एसीएस अरुण कुमार गुप्ता को नक्शे के माध्यम से जिले की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा हर स्थिति पर नजर बनाए रखी है। उनके द्वारा मांग के अनुसार पानी की निकासी के लिए पम्प सैट भेजे जा रहे है।

उनके पास 38 पम्प सैट है, उन्होंने यह भी बताया कि जहां पर कटाव हो रहा है वहां पर रात-दिन काम चल रहा है, स्थिति नियंत्रण में है और लगातार हथनी कुंड बैराज पर पानी भी कम हो रहा है। एसडीएम रादौर अमित कुमार ने बताया कि उनके क्षेत्र में 104 गांव आते है। इन गांव में से हड़तान व लक्षीबास गांव के तालाबों में ओवर फ्लो होने के कारण कुछ घरों में पानी भर गया था, अब पम्प सैट द्वारा पानी निकाला जा रहा है, स्थिति सामान्य है तथा कोई जान-माल का नुकसान नहीं है। एसडीएम जगाधरी अमित गुलिया ने बताया कि उनके क्षेत्र में 144 गांव आते है। इन गांवों में से लापरा और टापू कमालपुर में जलभराव है। अधिकतर पानी खेतों में भरा हुआ है, गांव में स्थिति नियंत्रण में है। गांव में लगातार सम्पर्क किया जा रहा है, मूलभूत सुविधाओं को प्रशासन द्वारा प्रबंध किया गया है। एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने बताया कि उनके क्षेत्र में बेलगढ़ में थोड़ी दिक्कत है।

वहां पर कटाव हो गया था जिसको सिंचाई विभाग द्वारा काफी मशक्कत के बाद काबू कर लिया गया है बाकी खेतों में जलभराव हो रहा है। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि पिलखल वाला गांव में करंट लगने से एक भैंस मरी है। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में पानी की निकासी का व्यापक प्रबंध किया गया है। पहले से ही सभी 3 ड्रेन की सफाई करवा दी गई थी। परिणामस्वरूप शहर में कही पर भी जलभराव नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ ऐसे क्षेत्र है जो गहराई पर है उन क्षेत्रों में बरसाती पानी खड़ा हुआ था। उनका भी पंपों के माध्यम से पानी को निकाला जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र में 11 पम्प सैट लगातार काम कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap