
पंचकूला। आम आदमी पार्टी हरियाणा में राज्य सरकार द्वारा आज विधानसभा में पेश किए गए बजट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा का कहना है कि कर्ज में डूबी हरियाणा सरकार ने अकाल्पनिक अमृत काल का अकाल्पनिक एवं जुमलो से भरपूर बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि जब हरियाणा पर लाखों करोड़ों रुपए का कर्ज चढ़ा हुआ है तो ऐसे में करोड़ों रुपए की घोषणा कर गठबंधन सरकार हरियाणा की जनता की आंखों में धूल झोंक रही है।
राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आप नेता योगेश्वर शर्मा ने कहा कि 2023 का गठबंधन सरकार द्वारा पेश किया गया बजट हरियाणा की जनता पर प्रति व्यक्ति कर्ज को दुगना करने जा रहा है, क्योंकि हरियाणा सरकार पहले ही ढाई लाख करोड़ के कर्ज में डूबी हुई है। ऐसे में करोड़ों रुपए की घोषणाएं जो आज खट्टर सरकार ने विधानसभा में पेश किए अपने बजट में घोषित की है, वह सब कहां से पूरी होंगी,इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी।उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए सरकार को या तो और कर्ज लेना पड़ेगा या इन घोषणाओं को मात्र घोषणाएं समझकर ठंडे बस्ते में डाला जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार शायद एक बार फिर किसानों की आय दोगुनी करने के अपने वायदे को भूल गई है क्योंकि बजट में स्वामीनाथन रिपोर्ट द्वारा की गई सिफारिशों के मुताबिक किसानों की फसल के दामों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिनके पास वित्त विभाग भी है की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा इस बजट में 35000 युवाओं को रोजगार देने की बात कर मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनोहर लाल ने युवाओं के साथ एक बार फिर से भद्दा मजाक किया है। क्योंकि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व प्रतिवर्ष 2 लाख नौकरी देने का वादा किया था, जिसे आज तक आठ साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया गया है। ऐसे में यह 35000 नौकरी दी जाएंगी, इस पर भरोसा कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा या तो नौकरियां निकाली ही नहीं गई और अगर कोई नौकरी निकाली गई तो उसके पेपर लीक होने के चलते वे रद्द करनी पड़ी। ऐसे में प्रदेश का युवा अपना भविष्य अंधकार में ही देख रहा है।