158b3791 e078 4b05 b140 745df8687be1 Web Khabristan 2024 04 06T095424.743

लुधियाना में समराला के पास दयालपुरा गांव के पास फ्लाईओवर पर रात करीब 1 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में लुधियाना ईस्ट के ACP और उनके गनमैन की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ड्राइवर को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मृतकों की पहचान एसीपी संदीप सिंह और गनमैन परमजोत सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, एसीपी संदीप सिंह अपने गनमैन और ड्राइवर के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर चंडीगढ़ से आ रहे थे, लेकिन तभी लुधियाना से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी से उनकी गाड़ी की आमने सामने से टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी में मौके पर ही आग लग गई और कुछ ही मिनटों में गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। वहीं डॉक्टर मनप्रीत कौर ने बताया कि देर रात तीन लोगों को हॉस्पिटल लाया गया। ACP संदीप सिंह और उनके गनमैन परमजोत को मौके पर ही मौत हो गई थी। ड्राइवर गुरप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल था। जिसे तुरंत लुधियाना रेफर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap