BUS

कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो ने केपीआई में हासिल किया 80 का स्कोर

कुरुक्षेत्र. प्रदेश सरकार की तरफ से हरियाणा रोडवेज के प्रत्येक डिपो की प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए हरियाणा रोडवेज मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम तैयार किया है। इस पोर्टल पर रोडवेज विभाग के प्रत्येक डिपो को प्रतिदिन की गतिविधियों को ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से अपडेट किया जाता है। इस पोर्टल पर रोजाना केपीआई स्कोर भी दिया जा रहा है। अहम पहलू यह है कि इस मार्च माह में 28 मार्च 2023 तक कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो को केपीआई में 80 स्कोर प्राप्त हुआ है। इस स्कोर के साथ कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो ने हरियाणा प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो की महाप्रबंधक हरप्रीत कौर ने बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से प्रत्येक डिपो की फ्लीट यूटिलाइजेशन, व्हीकल यूटिलाइजेशन पर डे-पर बस, ट्रैफिक रिसीट, व्हीकल प्रोडक्टिविटी, केएमपीएल, बै्रक डाउन, वर्कशॉप में डीजल की खपत, प्रत्येक किलोमीटर के हिसाब से दुर्घटनाएं, चालक-परिचालक की प्रोडक्टिविटी का मूल्यांकन करने के लिए केपीआई स्कोर का आकलन किया जा रहा है। इसके लिए रोडवेज विभाग की तरफ से हरियाणा रोडवेज मैनेजमेंट सिस्टम का सहारा लिया। इस पोर्टल पर रोजाना प्रत्येक डिपो की गतिविधियों को अपडेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में प्रदेश में कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो ने 80 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।
इस उपलब्धि का सारा श्रेय कुरुक्षेत्र डिपो के चालक, परिचालक, कार्यालय के स्टाफ, वर्कशॉप के अधिकारियों व कर्मचारियों को जाता है। सभी के साझे प्रयासों से ही कुरुक्षेत्र को यह उपलब्धि हासिल हुई है।

उन्होंने स्टाफ के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी भविष्य में भी इसी तरह मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते रहे ताकि कुरुक्षेत्र डिपो प्रथम स्थान पर पहुंच सके। जीएम रोडवेज हरप्रीत कौर ने कहा कि फ्लीट यूटिलाइजेशन में 93.23 की वैल्यू हिसाब से 10 अंक, व्हीकल यूटिलाइजेशन पर डे-पर बस की 276 वैल्यू के हिसाब से 10 अंक, व्हीकल प्रोडक्टिविटी की 9680.46 की वैल्यू के हिसाब से 10 अंक, केएमपीएल में 4.83 की वैल्यू से 4 अंक, बै्रक डाउन की जीरो वैल्यू के साथ 10 अंक, वर्कशॉप में डीजल की खपत 0.77 की वैल्यू से 10 अंक, प्रत्येक किलोमीटर के हिसाब से दुर्घटनाएं की जीरो वैल्यू से 10 अंक, चालक की प्रोडक्टिविटी में 197 वैल्यू से 5 अंक और परिचालक की प्रोडक्टिविटी की 203 वैल्यू से 5 अंक हासिल हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap