डॉ. तरूण प्रसाद 2023 05 23T102721.975

पार्टी में घुसे, महिलाओं पर बरसाए नकली डॉलर, ऐसा करने से रोका तो गाड़ी से पिस्तौल लाकर मार दी गोली

चंडीगढ़ दिनभर

जीरकपुर के एक होटल में रविवार रात करीब 12 बजे कुछ युवकों ने होटल में पूल पार्टी कर रहे लोगों से मारपीट की और विरोध जताने पर पिस्तौल से छह राउंड फायर किए। इस हमले में दो लोग घायल हुए हैं। पंचकूला निवासी करण के पैर में गोली लगी है जबकि एक अन्य युवक का हाथ जख्मी हुआ है। गोलीबारी की सूचना मिलने पर जीरकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने घायल को चंडीगढ़ के सेक्टर-32 अस्पताल में भर्ती करवाया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने मौके से गोलियों के 5 खाली खोल बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार होटल में कुछ लोग पूल पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान 10-15 युवकों ने उनकी पार्टी में दखल दिया। मना करने पर मारपीट हुई और उसके बाद गोली चलाने की घटना हुई है।

वहीं पुलिस ने सोमवार को मामले में कार्रवाई करते हुए 15 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है। इसके साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल को भी बरामद कर लिया है। गिर तार आरोपियों में गोली चलाने वाल विक्रमजीत सिंह भी शामिल है जो मोहाली के सेक्टर-85 में रहता है। जानकारी के अनुसार होटल में कुछ युवक व युवती पूल पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान कुछ अंजान युवक पार्टी में पहुंचे और लड़कियों के ऊपर नकली डॉलर उड़ाने लगे। उन्हें ऐसा करने से इनकार किया तो वो उलझ गए और मारपीट पर उतर आए। पीडि़त युवक ने बताया कि दूसरे पक्ष ने उनके ऊपर बोतलें भी फेंकी। उनसे जैसे तैसे बचे तो मारपीट करने लगे। होटल में मौजूद बाउंसर्स ने मौके पर मामले को शांत करवा दिया। लेकिन कुछ देर बाद आरोपियों में से एक विक्रम जीत सिंह गाड़ी में से पिस्तौल निकालकर लाया और अंधाधुंंध फायर करने शुरू कर दिए।

लाइसेंसी थी पिस्टल
पुलिस जांच में सामने आया कि जो पिस्टल मिली है, वो लाइसेंसी थी लेकिन उसे कैरी करने की परमिशन थी या नहीं इसे लेकर पुलिस ने चुप्पी साध ली है। लाइसेंसी पिस्टल किसकी थी और इसे लेने की आखिर जरूरत क्यों पड़ी इन सभी सवालों के जवाब देने से पुलिस पीछे हट रही है। वहीं पूल पार्टी में मौजूद लोगों ने बताया कि झगड़ा होने के बाद जब फायरिंग शुरू हो गई तो वह सभी बचने के लिए भागने लगे। लेकिन पिस्टल लेकर आरोपी उनके पीछे पीछे भागने लगा। उनका काफी बड़ा ग्रुप था गोली चलाने के साथ-साथ वह बीयर की बोतले भी मारने लगे। गिरने के कारण काफी के मामूली चोटे भी आई है।

नियमों को ताक पर रख चल रही थी पार्टी
जीरकपुर के जिस होटल में पूल पार्टी चल रही थी वह रविवार देर रात तक चल रही थी जबकि अगर नियमों की बात की जांए तो होटल नियमों को ताक पर रखकर देर रात तक पार्टी करवा रहा था। इसमें पुलिस भी सवाल उठता है कि उस दौरान पुलिस की चैकिंग कहां पर थी। इसके अलावा कोई भी श स जब होटल के अंदर जाता है तो उसकी तालाशी ली जाती है। ऐसे में पिस्टल होटल के अंदर कैसे गई। वहीं जब पुलिस पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए तो जीरकपुर थाना पुलिस होटल पर भी कारवाई करने में जुट गई जीरकपुर एसएचओ सिमरनजीत सिंह ने कहा कि जांच करने पर होटल सचांलक की लापरवाही भी सामने आई जिसके बाद अब उसपर भी कानूनी कारवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap