
चंडीगढ़ दिनभर
पंचकूला। ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की अध्यक्षता में 13वें आल इण्डिया पुलिस कमाण्डो कम्पटीशन प्रतियोगिता में पहली बार चैम्पियन बनकर आई कमाण्डो टीम का बीटीसी भानू में भव्य स्वागत का आयोजन किया गया। अश्वनी कुमार, उप महानिरीक्षक, एनआईटीएसआरडीआर, राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्रा0प्रशि0केन्द्र, विक्रांत थपलियाल , सेनानी (प्रशिक्षण) एवं संस्थान के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। 13वें आल इण्डिया पुलिस कमाण्डों कम्पटीशन को दिनांक-21.03.2023 से 31.03.2023 तक राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) गुरूग्राम मानेसर हरियाणा में आयोजित की गई। जिसका समापन समारोह 31.03.2023 किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की टीमों के अलावा सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 24 टीमों द्वारा भाग लिया गया। प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल से कमाण्डो टीम के कुल 23 सदस्य थे जिसमें 04 अधिकारी, 04 अधी0अधिकारी ,15 अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
प्रतियोगिता में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की टीम ने प्रतिभाग किया और इस कमाण्डो प्रतियोगिता में कुल 12 इवेन्टस करवाये गये जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 262.85 प्वांइट प्राप्त कर 10 प्वाइंटो से प्रथम स्थान हासिल कर बल का नाम रोशन किया है। 252.84 प्वाइंट प्राप्त कर एनएसजी की कमाण्डो टीम दूसरे नम्बर पर एवं 247.65 प्वाइंट प्राप्त कर बीएसएफ की कमाण्डो टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया है। भानू में अभ्यासरत कमाण्डो टीम ने 13वें ऑल इंडिया पुलिस कमांडो कम्पटीशन एनएसजी मानेसर स्वर्ण पदक के साथ साथ बेस्ट फायरिंग ट्रॉफी एवं बेस्ट स्ट्रेटजी ट्राफी हासिल कर इतिहास रचा है।
श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु पंचकूला (हरियाणा) के मार्गदर्शन में बल स्तर की कई टीम संस्थान में अभ्यासरत है , जिनका महोदय द्वारा समय- समय पर टीमों का अवलोकन कर उत्साह वर्धन किया जाता है। प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू में अभ्यासरत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की कमाण्डो टीम को स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर टीम मैनेजर टीम कोच एवं सभी खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि जिस बल का गठन ही कमाण्डो फोर्स के लिए हुआ है उसके घर से अगर आप विजेता की ट्राफी लेकर आते है तो भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के बहुत गौरव की बात है जिससे प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र का ही नही बल का नाम रोशन हुआ है , यह सब आपकी कठिन मेहनत और लग्न के कारण ही संभव हुआ है महानिरीक्षक महोदय द्वारा कमाण्डो टीम के सभी सदस्यों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और आशा व्यक्त की कि निकट भविष्य में भी विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी भा0ति0सी0पु0बल की टीम और अच्छा प्रदर्शन करेगी और बल एवं देश का नाम रोशन करेगी।