
चंडीगढ़ दिनभर
करनाल. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने गुरूवार को एक विडियो काँफ्रैंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का पात्र लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की आय 1 लाख 80 हजार से कम है, उन्हें सरकार की विभिन्न स्कीमो का लाभ देकर स्वरोजगार से जोड़ें। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत अब तक जिला, खण्ड और निकाय स्तर पर तीन चरणों में मेले लगाए जा चुके हैं। अब चौथा चरण आगामी 28 अप्रैल से प्रारम्भ होना है, इसकी तैयारी कर लें। तैयारी के लिए उन्होंने निर्देश दिए कि जिन पात्र व्यक्तियों को भिन्न-भिन्न स्कीमों को लाभ दिया जाना है, उनकी सूची सरकार की ओर से सभी जिलों को प्रेषित कर दी गई है। सूची में दिए गए पात्रों की काउंसलिंग करें और ऐसे प्रयास करें कि सूची के अनुसार कम से कम 80 प्रतिशत पात्र मेले में पहुंचें, यानि उन्हें मेले में बुलाएं। मुख्य सचिव ने आगे कहा कि पूर्व में लगाए गए मेलों में जिन लाभार्थियों को अभी तक बैंकों से ऋण का लाभ नहीं मिला है, उसे दिलवाया जाए, पैंडेंसी को खत्म करें। उपायुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त अपने स्तर पर ठोस प्रयास करें। बैंकर्स के साथ समंवय स्थापित कर, जिन पात्र व्यक्तियों का ऋण स्वीकृत हो चुका है, उसकी अदायगी करवाएं। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि प्रदेश के वर्गीय परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रूपये से ऊपर करके उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए।
उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग, मतस्य पालन और सरकारी क्षेत्र की कई ऐसी स्कीमे हैं, जिनमें अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया जा सकता है। इसके लिए पात्रों की काउंसलिंग पर जोर दें और उन्हें समझाएं कि वे इन स्कीमो का लाभ उठाकर अपने परिवार का उत्थान कर सकते हैं।