जरूरतमंदों

टीम सामूहिक प्रयास से कंपनी और समाज, दोनों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है

चंडीगढ़ दिनभर

जीरकपुर अगर हम जरूरतमंदों की मदद नही कर पाए तो हमारा जीवन व्यर्थ है । हमें उनकी मदद करने का भरसक का प्रयास करना चाहिए । उक्त बातें मंगलवार को शियोन हेल्थकेयर के एमडी डॉ डीएन झा ने जीरकपुर के एक होटल में आयोजित अपनी कंपनी के अर्द्धवार्षिक सेमिनार के दौरान कही। उन्होंने धर्मपत्नी कल्पना झा, कंपनी के निदेशक उत्कर्ष झा एवं कंपनी के वीपी सुधांशु श्रीवास्तव के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर कंपनी को पूरे भारतवर्ष में फैलाने का संकल्प लिया । बाद में उन्होंने सेमिनार में उपस्थित पूरी टीम के साथ सफलता के मूल मंत्रों को भी साझा किया। डॉ. झा एक प्रतिष्ठित चिकित्सक के साथ साथ एक सफल व्यवसायी, उद्योगपति व समाजसेवी भी हैं ।

वे चंडीगढ़ ट्राईसिटी के कई संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं और हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं ।सेमिनार आरंभ होने के पूर्व सर्वप्रथम शियोन हेल्थकेयर की टीम ने अपने एमडी के पहुँचने पर उनका भव्य स्वागत किया । तत्पश्चात कंपनी के एमडी डॉ डीएन झा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना झा ने भी सेमिनार में कई राज्यों से आए प्रतिनिधियों का स्वागत व अभिनंदन किया । शियोन हेल्थकेयर बहुत तेजी से बढऩे वाली कंपनी है । बहुत ही कम समय मे कंपनी ने आपने कार्यक्षेत्र को कई राज्यों में स्थापित किया है और अब इसे सम्पूर्ण भारत वर्ष में फैलाने का निर्णय लिया है । यह कैसे संभव हुआ, इसपर बात करते हुए कंपनी के वीपी (सेल्स एवं मार्केटिंग) सुधांशु श्रीवास्तव ने बताया कि उसका प्रमुख कारण दूरदर्शिता व सामूहिक प्रयास है । आगे उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम एक परिवार की तरह हमेशा कार्य करती है । टीम के किसी भी व्यक्ति को अगर कोई परेशानी हो तो सब मिलकर उसका निदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap