Amritpal Singh

चंडीगढ़ दिनभर
खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल फरारी के 12 दिन बाद एक वीडियो जारी कर अपने समर्थकों से रूबरू हुआ। वीडियो में उसने बैसाखी पर सरबत खालसा का आयोजन करने का आह्वान किया है। कहा है ज्यादा से ज्यादा संगत सरबत खालसा में पहुंचे और अपने कौमी हकों की लड़ाई के लिए आवाज बुलंद करें। अमृतपाल ने अपील की है कि अगर पंजाब और उसकी जवानी को नशे से बचाना है तो लड़ाई लडऩी पड़ेगी। साथ ही उसने अपनी फरारी को सच्चे पातशाह वाहेगुरु का आशीर्वाद बताया। मैं चढ़दी कलां विच हां… वाहे गुरु सच्चे पातशाह ने मेरी परीक्षा ली थी। उन्होंने मेरा जितना साथ दिया है, उसे बयान कर पाना मुश्किल है। पुलिस के इतने बड़े घेरे को तोडऩा आसान नहीं था। अगर मैं इतनी पुलिस होने के बावजूद वहां से बचकर आसानी से निकल गया। कोई भी मेरा बाल बांका नहीं कर पाया। ये वाहे गुरु का आशीर्वाद है। गौरतलब है कि 18 मार्च को अमृतपाल के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया था। उसके बाद से ही वह फरार है। आए दिन उसका कोई न कोई सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहे थे।

तब से यही सवाल उठ रहे थे कि आखिर अमृतपाल कहां है। सिख जत्थेबंदियों ने बयान दिया था कि अमृतपाल पुलिस के पास है और वो उसे जल्द रिहा करे। अकाल त त के जत्थेदार ने तो पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि उसे जल्द रिहा करें और एनएसए भी हटाएं। जबकि पुलिस यही कहती आ रही थी कि वह फरार है। उसकी तलाश में छापे मारे जा रहे हैं। अब तक अमृतपाल के नजदीकियों व उसकी मदद करने वालों समेत करीब 200 लोगों को पुलिस पकड़ चुकी है। उसके परिवार से भी घर जाकर पूछताछ की जा चुकी है लेकिन अब तक वह फरार है। इसी बीच उसने ये वीडियो डालकर अपने समर्थकों तक मैसेज पहुंचा दिया है कि वे किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहें।

डॉ. तरूण प्रसाद 2023 03 30T104536.545

18 मार्च से है फरार

अमृतपाल खालसा वहीर निकालने जालंधर की तरफ जा रहा था। पुलिस अजनाला कांड के बाद से ही अमृतपाल पर नजर रखे हुए थी। इसी दौरान पंजाब पुलिस के हजारों जवानों ने अमृतपाल का पीछा किया। पैरामिलिट्री फोर्स भी साथ थी। लेकिन अमृतपाल को इस ऑपरेशन का पता चल गया और वो गाडिय़ां बदलकर पुलिस की नजरों से ओझल हो गया। पुलिस ने पूरे पंजाब को छावनी बना दिया लेकिन वो बचता बचाता पंजाब से बाहर हरियााणा पहुंचा और फिर वहां से दिल्ली। इस संबंध में आए दिन सीसीटीवी फुटेज जारी होते रहे। उसकी फरारी को हाईकोर्ट ने पुलिस और इंटेलीजेंस का फेल्योर बताया था। फिलहाल किसी को नहीं पता कि अमृतपाल कहां है। एजेंसियों के अनुसार वो नेपाल के रास्ते विदेश जा सकता है इसलिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया जा चुका है। इसके अलावा उसके ऊपर रासुका (राष्ट्रीस सुरक्षा कानून) लगा दिया गया है। वो 18 मार्च से फरार है और पुलिस उसके पीछे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap