
फरीदाबाद के सेक्टर-9 का मामला : जीएसटी विभाग ने उद्योगपति के घर पर की रेड
फरीदाबाद। फरीदाबाद से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जीएसटी विभाग की टीम ने बिजनेसमैन के घर छापेमारी की। इस दौरान उसके घर से तीन करोड़ रुपये के कैश बरामद किए गए। बिजनेसमैन इनती बड़ी रकम को दीवारों के अंदर छिपा रखा था। दरअसल मामला फरीदाबाद के सेक्टर 9 की है. उद्योगपति पर आरोप है कि ये बिना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए कंपनी का काम कर रहा है। जीएसटी विभाग की टीम को घर पर रेड के दौरान 3 करोड़ कैश मिला। उद्योगपति ने अपने घर में दीवारों के अंदर जगह तैयार कर 3 करोड़ रुपये छुपाए हुए थे। सीजीएसटी की टीम ने इनकम टैक्स की टीम को बुलाकर कैस सौंप दिया है। फिलहाल मामला की जांच चल रही है।
उद्योगपति ने सेक्टर 6 में एक फैक्ट्री बनाई हुई है। आरोप है कि उद्योगपति जीएसटी की चोरी कर रहा था। बताया जा रहा है कि उद्योगपति की फैक्ट्री जिले के सेक्टर 6 में स्थित है। इस फैक्ट्री में हैंड टूल्स बनाए जाते हैं। जानकारी के अनुसार, उद्योगपति के घर की दीवार तोड़कर ये कैश बरामद किया गया है। कैश को गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीनें मंगवाई गई थी। फिलहाल मामल की जांच जारी है। अब इनकम टैक्स की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। सीजीएसटी की टीम ने इनकम टैक्स की टीम को केस हैंड आवर कर दिया है।