
पुलिस पहले हुए ब्लास्ट के कारण का पता नहीं लगा पाई और इसी बीच अब दोबारा से ब्लास्ट हो गया
चंडीगढ़ दिनभर
पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास विरासती मार्ग पर 32 घंटों के बाद दोबारा से धमाका हो गया है। सुबह का समय होने के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। यह ब्लास्ट उसी जगह के पास हुआ, जहां शनिवार देर रात घटना घटी थी। अभी तक पुलिस पहले हुए ब्लास्ट के कारण का पता नहीं लगा पाई है और इसी बीच अब दोबारा से ब्लास्ट हो गया। इस मामले में पुलिस अभी चुप्पी साधे हुए है। सुबह ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह खुद मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद अमृतसर पुलिस का बम रोधक दस्ता और फोरेंसिक विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच गई। मेटल डिटेक्टर से आसपास का एरिया खंगाला जा रहा है। सीवरेज लाइनें व गटर की भी जांच की जा रही है।