डॉ. तरूण प्रसाद 3

अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने के दिए आदेश, हर संभव सहायता पहुंचाने का करें प्रयास

चंडीगढ़ दिनभर

लाडवा। भाजपा के प्रदेश महामंत्री व लाडवा से पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सिंह ने कहा कि भारी बरसात को लेकर अधिकारी और कर्मचारी फील्ड में रहकर प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखे। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए है कि भारी बरसात से आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना आने दे और लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने का प्रयास करें। इतना ही नहीं भारी बरसात को देखते हुए सभी अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने के आदेश दिए गए है। प्रदेश महामंत्री डॉक्टर पवन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनजर वीसी के माध्यम से उपायुक्त के साथ अहम बैठक कर विभागवार की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने अधिकारियों को आम जनता के लिए एक एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न आए। पवन सैनी लाडवा विधानसभा में पिछले तीन दिनों से डटे हुए हैं। भारी बरसात के कारण लोगों को आ रही परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए डॉक्टर पवन सैनी लाडवा के एसडीएम नसीब सिंह, जिला उपायुक्त को साथ लेकर लाडवा विधानसभा के गांव गांव जा रहे हैं। रविवार को तेज बारिश के बीच राक्षी नदी, सरस्वती नदी सहित अन्य जगहों पर पहुंचकर किसानों व लोगों के बीच उनकी समस्याओं का हल करते नजर आए।

प्रदेश महामंत्री डॉक्टर पवन सैनी ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 12:00 बजे से लेकर वह प्रशासन के अधिकारियों के संपर्क कर रहे हैं बहुत सारे लाडवा विधानसभा के गांव से पानी भर जाने की उनके पास शिकायतें आ रही थी उन्होंने देर रात्रि ही प्रशासन को अवगत करा दिया था इसके साथ ही वह सुबह 6:00 बजे विधानसभा लाडवा के विभिन्न गांव में लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए पहुंच गए। उनके साथ जिला उपायुक्त, लाडवा के एसडीएम नसीब सिंह, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों का काफिला भी उनके साथ साथ विभिन्न गांव का निरीक्षण किया जिस पर उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को घबराने की आवश्यकता नहीं है पूरा प्रशासन उनके साथ है।

गांव गिरधरपुरा के पूर्व सरपंच अवतार सिंह, गांव रामसरन माजरा के पूर्व सरपंच सोहनलाल, बाबैन के सरपंच गोल्डी ने बताया कि प्रदेश महामंत्री डॉक्टर पवन सैनी लगातार प्रशासन के बीच लोगों के बीच खड़े हुए हैं इससे यह संदेश भी जाता है कि पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश के बीच लोगों की समस्याओं का हल करवाने के लिए वह लगातार निरंतर प्रयास कर रहे हैं। डॉक्टर सैनी ने आदमी प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत डॉक्टर पवन सैनी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम नागरिक को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे बारिश की अधिकता की संभावना के मद्देनजर किसी जरूरी कार्य के लिए ही घर से निकलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap