
जिला जनसंपर्क एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक यमुनानगर। जिला लोक संपर्क एवं समस्या निवारण समिति की बैठक जिला वार्ता के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश डंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पहले से निर्धारित 14 परिवाद रखे गए जिनमें से महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने 9 परिवादों के स्थलों पर ही आवास बनाकर फाइल कर दिया तथा शेष 5 परिवादों को आगामी बैठक तक लाम्बित रखने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने जिन 9 परिवादों का घेरा बनाकर फाइल करने के निर्देश दिए हैं, परिग्रहण संख्या-3 जिसमें विश्वधारी कार्यशाला निवासी पवन वालिया ने गाबा हस्पताल के विरूद्घ कार्यवाही के बारे में, परिवाद संख्या-4 में रामपुरा कालोनी निवासी लक्की ने मधु होटल के पास से ठेका हटवाने के बारे में, परिवाद नम्बर-5 में गोविन्द विहार कालोनी निवासी नव कुमार ने नालियों के पानी की निकासी हेतू, परिवाद नम्बर-6 में कुलदीप नगर निवासी सतीश कुमार ने वार्ड न.16 गाधी पार्क ने परिवाद संख्या-8 में संत थॉमस स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती चंदना लाल ने संत थॉमस स्कूल की छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अधूरे कार्यो को पूर्ण करने के बारे में, परिवाद संख्या-9 में लड़के निवासी बबली देवी ने अपने सुसुराल के सदस्यों के बारे में के विरूद्घ कानूनी कार्यवाही करने के बारे में, परिवाद नम्बर-12 में पीर कालोनी बिलासपुर निवासी रमेश कुमार ने कालोनी की तीन गलियों में पीने के पानी व सीवरेज की व्यवस्था करने के बारे में, परिवाद नम्बर-13 में यमुनानगर निवासी राय ने शहरी विकास प्राधिकरण के सैक्टर- 17 मे पेय जल बिलों को दो महीने की अवधि में जागरूकता के बारे में तथा परिवाद संख्या-14 में रझेहड़ी निवासी रीतू रानी ने पंजाब नैशनल बैंक गुमला द्वारा भैंसों का लोन न देना प्रार्थना के बारे में था, एक सुनवाई के बाद संबंधित समझौते द्वारा याचिका दायर करने की मांग की बनी हुई कार्यवाही से चलकर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने उठाए गए परिवादों को फाइल कर दिया। जिला संपर्क एवं समस्या निवारण समिति की बैठक में परिवाद नम्बर-1 जिसमें जसवंत कालोनी निवासी जुबेदा ने सिही अस्पताल के स्नैप्स द्वारा राशि लेकर भी कान का ऑपरेशन नम्बर-2 में खानपुर माजरा निवासी रघुबीर ने अपने बेटे वधु के बारे में बताया विरूद्घ कानूनी करने के बारे में, परिवाद संख्या-7 में गांव रटौली निवासी सिक्कड़ सिंह ने बरसाती पानी के नाले की झोंपड़ी, जोहड़ की सफाई व अन्य विकास कार्यों के बारे में, परिवाद संख्या-10 में सरस्वती कालोनी विश्वधरी निवासी मुल्क राज छाबड़ा ने गांव तिगरी में स्थित जमीन से बिजली का खंबा हटवाने के बारे में व परिवाद नंबर-11 में गांव शाहजादपुर के निवासी मेंटलेश ने अपने घर में बिजली का कनैक्शन न देने के बारे में प्रार्थना की थी, इन्हें आगामी बैठक तक रखने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने परिवाद संख्या 1 व 9 से संबंधित दोनो हर जगह संबंधित राजीनामा जोखिम के लिए एडीसी को नियुक्त किया व परिवाद संख्या 11 में श्रीमती मंतलेश के परिवाद में भूमि की निशाने पर काम करने के निर्देश दिए। इसके बाद महिला एवं बाल विकास राज्य श्रीमती कमलेश ढाण्डा ने जिला लोक संपर्क एवं मुसीबतों को रोकने वाली समिति के गैर सरकारी सदस्यों व लोगों की भी सुनी। पापराज़ी से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ई-टैण्डरिंग व्यवस्था के बारे में सर मनोहर 9 मार्च कोपंच प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रोजी आनंद मलिक, जिला परिषद के आयुक्त रमेश ठसका, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, उपायुक्त राहुल हुड्डा, एसपी मोहित हाण्डा, अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम के आयुक्त आयुष सिन्हा, समाजधरी के एसडीएम अशोक कुमार, रादौर के एसडीएम अमित कुमार, सिटी अशोक कुमार, डीडीपीओ शंकरलाल गोयल, देहरो रामफल कटारिया, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी डॉ. सुनील बसताड़ा सहित अन्य अधिकारी तथा जिला जन संपर्क एवं समस्या निवारण समिति के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य भाजपा नेता पवन बिट्टू सहित अन्य उपस्थित थे।