कच्चा बाजार में शुरु की जा रही कक्षा में 100 से अधिक बच्चों को पढ़ाने का लक्ष्य
अंबाला। जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क इवनिंग क्लास के माध्यम से शिक्षित करने का कार्य कर रही इद्रीश फाउंडेशन ने अब एक नई जगह भी क्लास शुरु कर दी है। कच्चा बाजार में शुरु की जा रही इस कक्षा में भी 100 से अधिक बच्चों को पढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे कि अधिक से अधिक बच्चों तक शिक्षा पहुंच सके। रविवार से कच्चा बाजार में पूर्व पार्षद सुधीर जयसवाल व महेश वर्मा ने इस नई क्लास की शुरुआत की गई। फाउंडेशन की फाउंडर नेहा प्रवीण ने इस दौरान संस्था के शुरु होने से लेकर अभी तक के सफर को विस्तार पूर्वक संस्था सदस्यओं और बच्चों के समक्ष रखा। साथ ही संस्था के उददेशयों को बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को संस्था के साथ जुड़कर इस बेहतर कार्य में सहयोग देने की भी अपील की।
उन्होंने बताया कि कच्चा बाजार में चलने वाली कक्षा का कार्य संभालने की जिम्मेदारी स्वयं क्षेत्र इंचार्ज नीलिमा ने ली। जिन्होंने अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षित करने का निर्णय लिया और संस्था के साथ जुड़कर अब इस कार्य को साकार करने में जुट गई है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से रोटरी क्लब के सहयोग से चलाई जा रही टांगरी बांध पर कक्षा में दीपांश और ट्विंकल कंसल के नेतृत्व में बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। यहीं कारण रहा है कि 9 बच्चों ने अपनी कक्षाओं में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया और 10वीं के परिणाम आने पर यह आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है। इस दौरान उन्होंने बताया की संस्था की ओर से ह्वठ्ठ बच्चो को प्राइवेट स्कूल में दाखिला दिलवाया जाता है जो बच्चे पढऩे में तो अच्छे है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उन्हें स्कूल छोडऩा पड़ा। इसके अलावा संस्था की ओर से महिलाओं की सुरक्षा के लिए वूमेन सेल का भी गठन किया है।
इसी के तहत कक्षा में बच्चियों के लिए सेनेटरी नेपकिन बॉक्स भी लगाया है जिससे की महावारी के समय बच्चियों को सेनेटरी नेपकिन की लेकर परेशानी न हो। वहीं उन्होंने भविष्य के प्रोजेक्ट लाइब्रेरी के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से आगे भी इसी तरह के प्रयास जारी रहेंगे। इससे कि वह अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। इस मौके पर अंकित, अश्मीत, नीलिमा, संजना, मनीषा, दीपांश, सुकृति, नैंसी, कृष्ण, नेहा आदि मौजूद रहे।