गुरूकूल के ब्रहमचारियों ने शोभायात्रा में तलवार बाजी व भाला प्रतियोगिता का किया आयोजन
करनाल. आर्य समाज दादूपूर कलां द्वारा आठ दिवसीय महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वितीय जन्मशताब्दी वर्ष समारोह व पारायण महायज्ञ समारोह का शुभारम्भ बुधवार सुबह गांव में आयोजित शोभा यात्रा से हुआ। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य जगत के प्रसिद्व सन्यासी स्वामी सम्पूर्णानन्द सरस्वती ने की। शुभारम्भ समारोह पर महर्षि दयानन्द सरस्वती कन्या महाविद्यालय दादूपूर के प्राचार्य डा.चन्द्रमोहन शर्मा ने गणमान्य लोगों के साथ ओम की पताका फहराई। इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष स्वामी सम्पूर्णानन्द सरस्वती ने शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा में आर्ष गुरूकूल यज्ञशाला लाड़वा व आर्ष गुरूकूल नलवी खुर्द के ब्रहमचारियों ने व्यायाम, तलवार बाजी, भाला प्रतियोगिता व लाठी चलाकर सभी को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। इस दौरान शोभा यात्रा में सबसे आगे महर्षि दयानन्द सरस्वती के जीवन से जुड़े गीत, उसके बाद गुरूकूल के कला दिखाते ब्रहमचारी व दूर दराज से आए आर्य समाजों के लोग, स्वामी सम्पूर्णानन्द सरस्वती का रथ, यज्ञ की झांकी, स्कूल व कालेजों के छात्र ओर छात्राएं शामिल रहे।
इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष स्वामी सम्पूर्णानन्द सरस्वती ने कहा कि दादूपुर गांव देश का ऐसा गांव हैं,जहां सभी धर्मो व जातियों के लोग केवल मात्र आर्य समाज मंदिर जाते हैं व परमात्मा की संध्या उपासना करते हैं। जिसके लिए आर्य सभा अजमेर द्वारा इस गांव को आर्य ग्राम गौरव पुरूस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।