चंडीगढ़ दिनभर
करनाल। वैश्य भवन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब करनाल द्वारा गुरु नानक द्वार के निकट,कैथल रोड करनाल पर स्थित, गरीब, निसहाय ओर अपने परिवार से तिरस्कृत बुजुर्गो के आश्रय हेतु सुश्री नीलू द्वारा संचालित सुभद्रा मानव कल्याण सेवा संस्थान,को आश्रम में उपस्थित 22 आश्रितों हेतु भीषण गर्मी से राहत के लिए तीन उच्च कोटि के कूलर भेंट किये। ट्रस्ट के प्रधान शम्मी बंसल ने बताया कि दोनों संस्थाएं निरन्तर इसी प्रकार सामाजिक कार्य करती रहती है। इस प्रकल्प में वैश्य भवन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब करनाल के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ जिसमें सर्व श्री शशि भूषण गुप्ता,डॉ प्रदीप/मिनाक्षी जैन, डॉ अरुण, डॉ सुषमा सूद, डॉ महती प्रकाश, मनीष जगदीश अग्रवाल, शशि गौड, आशीष शर्मा आदि की सहायता बिशेष उल्लेखनीय रही।
इससे पहले रोटरी क्लब करनाल द्वारा होली मोहल्ला करनाल में स्थित आर डी आर्य कन्या विद्यालय में एक पूर्ण कंप्यूटर प्रणाली भेंट की गई समारोह का प्रारंभ विद्यालय में ईश वंदना व राष्ट्रगान से किया गया समारोह के मुख्य अतिथि डॉ तरुण गोयल प्रबंध निदेशक श्री हरी हॉस्पिटल का रोटरी क्लब विद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया व उनके कर कमलों द्वारा समस्त उपस्थित महानुभावों की करतल ध्वनि के मध्य कंप्यूटर को विधिवत आरंभ किया गया रोटरी क्लब के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर डॉ पी के जैन ने रोटरी द्वारा की जा रही सेवाओं का उल्लेख किया व भविष्य में भी इस विद्यालय में अनेक योजनाओं को कार्याबित करने का विश्वास दिलाया आज के प्रकल्प में रोटेरियन डॉ अरुण सूद व रोटेरियन सुषमा सूद का विशेष सहयोग रहा।