उपाध्यक्ष धुमन सिंह ने गांव किरमच ने पांचवें तालाब को अमृत सरोवर बनाने के कार्य का किया शुभारंभ

चंडीगढ़ दिनभर

कुरुक्षेत्र हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर गांव किरमच के तालाबों को अमृत सरोवर बनाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत गांव के 4 तालाबों को अमृत सरोवर बनाया जा चुका है। इस कार्य पर अब तक सरकार की तरफ से 4 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच बुधवार को गांव किरमच में ग्राम पंचायत के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, गांव के सरपंच रणबीर बूरा, हाकम, बलजीत प्रजापति, सोहन प्रजापति, गौरव शर्मा व अशोक शर्मा ने विधिवत रूप से गांव किरमच में पांचवे तालाब को अमृत सरोवर बनाने के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस तालाब को अमृत सरोवर बनाने के लिए सरकार की तरफ से 80 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस परियोजना को लेकर ग्रामीणों में खुशी और उत्साह साफ देखा जा सकता था।
इस परियोजना के शुरू होने पर ग्रामीणों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार भी व्यक्त किया। उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नेक नियति की प्रशंसा करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में गांव किरमच को प्रदेश सरकार की तरफ से अमृत सरोवरों और प्रदेश का सबसे सुंदर पुल के प्रोजेक्ट की सौगात देने का काम किया है। सरकार की अमृत सरोवर योजना के तहत गांव के बेहद खराब 4 तालाबों को अमृत सरोवर के रुप में विकसित किया जा चुका है और इन सरोवरों के जीर्णोद्घार पर प्रदेश सरकार की तरफ से 4 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है और अब पांचवे तालाब को अमृत सरोवर बनाने की योजना को शुरू किया गया है तथा इस योजना को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से गांव किरमच की तकदीर और तस्वीर बदल जाएगी। यह गांव शहर की तर्ज पर सुंदर और विकसित नजर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap