चंडीगढ़ दिनभर
हिसार। समाजसेवी अशोक गोयल मंगाली वाला ने अखिल भारतीय सेवा संघ की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि व्यस्तता के बावजूद सेवा संघ के पदाधिकारी सेवा कार्यों के लिए जो समय निकाल रहे हैं, वह प्रशंसनीय है और इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। अशोक गोयल मंगालीवाला आज सेक्टर 14 स्थित पंजाबी भवन में अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय अधिवेशन को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संरक्षक डा.योगेश बिदानी के मार्गदर्शन में जिन उद्देश्यों को लेकर सेवा संघ का गठन किया गया था, उन उद्देश्यों पर संगठन खरा उतर रहा है। उन्हें खुशी है कि हिसार सहित देशभर में अखिल भारतीय सेवा संघ सेवा कार्यों के माध्यम से जरूरतमंदों व गरीबों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सेवा संघ के सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्र गोयल ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को सेवा कार्यों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि सेवा संघ समय के साथ-साथ अपने सेवा कार्यों का दायरा लगातार बढ़ा रहा है और हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारे सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमने तय किया है कि 10 वर्ष या इससे कम उम्र के बच्चे, जो विभिन्न स्थानों पर भीख मांगते हैं।