ROAD

चंडीगढ़ दिनभर

सोनीपत। राष्ट्रीय राजमार्गों सहित एक्सप्रेस-वे का सफर एक अप्रैल से महंगा होने जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मेरठ-सोनीपत-झज्जर से लोहारू एनएच-334बी पर नई टोल दरें जारी कर दी हैं, जो एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। वहीं कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ जीटी रोड के लिए नई टोल एक अप्रैल से ही लागू हो जाएंगी। इनके लिए नई दरें जल्द जारी कर दी जाएंगी। नई दरें लागू होने के बाद वाहन चालकों की जेब ढीली होना लाजमी है।
सोनीपत से होकर गुजरने वाले 236 किलोमीटर लंबे एनएच-334बी पर लगने वाली टोल की नई बढ़ी हुई दरें जारी कर दी गई हैं। नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी। झरोठी टोल पर दरों में पांच रुपये से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। झरोठी टोल पर कार चालकों के लिए पुरानी दरें ही देनी होंगी। हल्के वाहन, बस और ट्रक को पांच रुपये ज्यादा देने होंगे। वहीं अगर थ्री एक्सल वाणिज्यिक वाहन को 15 रुपये अतिरिक्त देने होंगे जबकि भारी निर्माण मशीनरी को 20 रुपये और विशाला आकार के वाहन को 25 रुपये ज्यादा देने होंगे। एक ही दिन में टोल प्लाजा से आवाजाही करने वालों को कम से कम पांच और ज्यादा से ज्यादा 35 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे पर भी टोल दरों में इजाफा किया जाएगा। यहां पर भी एक अप्रैल से नई टोल दरों को लागू किया जाएगा। केएमपी एचएसआइआइडीसी के और केजीपी एक्सप्रेस-वे एनएचएआइ के अधीन है। इसी प्रकार से जीटी रोड स्थित भिगान टोल प्लाजा के साथ ही अन्य टोल प्लाजा पर भी एक अप्रैल से नई दरों के तहत टोल टैक्स वसूला जाएगा। केएमपी के वरिष्ठ प्रबंधक आरपी वशिष्ठ का कहना है कि अभी नई टोल दरें जारी नहीं हुई हैं। थोक मूल्य सूचकांक के तहत आकलन करने के बाद नई दरों को जारी किया जाता है। आगामी वित्त वर्ष से केएमपी पर नई दरों से टोल लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap