
डिविजनल कमिश्नर ने राहत और बचाव सामग्री, दवाईयों के बारे में ली विस्तृत जानकारी
चंडीगढ़ दिनभर
करनाल। डिविजनल कमिश्नर डॉ. साकेत कुमार ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय इंद्री में बाढ़ के हालात पर जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बांध की मरम्मत, आमजन को पहुंचाई जा रही राहत व बचाव सामग्री, दवाओं के बारे में विस्तृत रिपोर्ट ली। डिविजनल कमिश्नर ने गढ़पुर टापू पर टूटे हुए बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला उपायुक्त अनीश यादव को बांध की मरम्मत में कार्यरत लेबर बढ़ाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान डिविजनल कमिश्नर डॉ. साकेत कुमार ने नक्शे के माध्यम से जानकारी ली कि बाढ़ की वजह से कौन-कौन सा क्षेत्र प्रभावित है। इसके पश्चात उन्होंने आमजन को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के संदर्भ में रिपोर्ट मांगी।
इस पर जिला उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि कुछ स्थानों पर लोगों को निचले इलाकों, डेरो व खेतों से शिफ्ट करवाया है। जिला प्रशासन ने करनाल में अलग-अलग धर्मशालाओं में 1500 बैड की व्यवस्था कर रखी है। डिविजनल कमिश्नर डॉ. साकेत कुमार ने गढ़पुर टापू के बांध की रिपोर्ट मांगी। इस जिला उपायुक्त ने उन्हें बताया कि बांध को बंद करने के लिए जिला प्रशासन ने एक एजेंसी हायर कर ली है। पानी भी धीरे-धीरे कम हो रहा है। बांध को बंद करने के लिए निरंतर कार्य जारी है। इस कार्य में 300 लेबर, 40 डंपर, 9 जेसीबी, 7 पोपलेन, 2 लोडर, 2 हाइड्रा निरंतर लगी हुई है। डिविजनल कमिश्नर ने बांध का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बांध की मरम्मत के कार्य में लगी लेबर बढ़ाने को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों बांध को जल्द से जल्द बंद किया जाए।
डिविजनल कमिश्नर डॉ. साकेत कुमार ने राहत व बचाव सामग्री के बारे में जानकारी ली। इस पर जिला उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि निरंतर जिला प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम फूड पैकेट आम लोगों तक पहुंचा रही है। इस कार्य में 9 वाटर बोट लगे हुए हैं। पानी और खाद्य सामग्री को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। जिन्हें गैस सिलेंडर की आवश्यकता है, उनके घर गैस सिलेंडर भी पहुंचाया जा रहा है। डिविजनल कमिश्नर डॉ. साकेत कुमार ने मेडिकल सुविधाओं की भी समीक्षा की। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए इंद्री के एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि गांव-गांव जाकर मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। हलवाना में मकान गिरने से घायल पति-पत्नी को ईलाज के लिए इंद्री सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया।
इसके अतिरिक्त जपती छपरा और डेरा हलवाना में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया। किसी भी आपात स्थिति में लोगों को इंद्री व करनाल के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है। बैठक के दौरान एसपी शशांक कुमार सावन, आईएएस गौरव आर्य, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, डीआरओ श्यामलाल, तहसीलदार ललिता व सिंचाई विभाग से संजय राहर मौजूद रहे।