
चंडीगढ़ दिनभर
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गाड़ी का रविवार सुबह हिसार में एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में उनकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. दरअसल, यह हादसा नील गाय के अचानक सामने आने से हुआ. फिलहाल, हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए. वहीं हादसे के बाद पूर्व सीएम ने ट्वीट कर कहा कि, आज हिसार जाते समय मेरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन ईश्वर की कृपा व आप लोगों की शुभकामनाओं से मैं और मेरा स्टाफ पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं. मैं आगे के सभी तयशुदा कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा. मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा गाड़ी में आगे वाली सीट पर बैठे थे.
हादसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दूसरी गाड़ी से घिराये गांव में एक कार्यक्रम में भी शिरकत की. वहीं हादसे के वक्त पूर्व सीएम के साथ गाड़ी में पूर्व मंत्री जयप्रकाश, वीरेंद्र सिंह, धर्मवीर गोयत, नरेश सेलवाल भी थे. इनमें से भी किसी को चोट नहीं आई है. हिसार के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने बताया कि अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई और पूर्व सीएम हुड्डा की कार से टकरा गई जिससे ये हादसा हो गया. हालांकि, वह बाल-बाल बच गए और वाहन में सवार किसी अन्य को कोई चोट नहीं आई. वहीं इस घटना पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जानवर ने हमारी गाड़ी को टक्कर मारी।