Untitled design 2024 02 22T151506.227

चंडीगढ़ दिनभर : पांच मार्च को पंजाब का बजट पेश किया जाएग, जिसमे पंजाब के छोटे उद्योगों के लिए नया विंग बनाने का फैसला लिया गया है। 1 से 15 मार्च तक पंजाब का बजट सत्र चलेगा। सत्र की शुरूआत एक मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। चार मार्च को सीएम बजट पर संबोधन करेंगे। वहीं पंजाब के मंत्री जो पेशे से डॉक्टर हैं, वह भी किसान आंदोलन में मोर्चा संभालेंगे। पंजाब के अध्यापकों के लिए तबादला नीति में बदलाव किया गया है। अब नई नीति के अनुसार अगर किसी अध्यापक को कोई पारिवारिक या सेहत संबंधित दिक्कत है तो उसे उसके घर के नजदीक नियुक्त किया जा सकेगा।

पंजाब सरकार ने ‘पंजाब वार अवार्ड एक्ट-1948 के तहत विशेष सम्मान राशि को मौजूदा 10 हजार रुपये वार्षिक से दोगुना करते हुए 20 हजार रुपये कर दिया है। 2013 के बाद ‘जंगी जागीर’ में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। सरकार ने देश के वीरों के माता-पिता के लिए दी जाने वाली इस राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
पंजाब सरकार के तमाम विभाग अब दूसरे राज्यों को अपनी कंसल्टेंसी सेवा भी दे सकेंगे। गुरुवार को कैबिनेट ने इस पर अपनी मोहर लगा दी है। वहीं प्रोफेसरों की भर्ती नियमों में संशोधन किया गया है। पंजाब में अब गेस्ट लेक्चर, पार्ट टाइम प्रोफेसर और कॉन्ट्रैक्ट या एडहॉक पर कार्यरत लेक्चररों के लिए भर्ती नियम में आयु सीमा को 37 से 45 वर्ष कर दिया गया है। कैबिनेट बैठक में सुल्तानपुर लोधी में हुए हादसे में जान गंवाने वाले होमगार्ड जसपाल सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap